जब आप एक स्कूल से दूसरे स्कूल में अपना ट्रांसफर करवाते हैं, तो इसके लिए स्कूल एडमिशन करते समय आपको TC की जरूरत पड़ती है। क्योंकि इसके माध्यम से ही आपका दाखिला दूसरे स्कूल या कॉलेज में हो पाएगा ऐसे में आप अपने स्कूल से TC प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको स्कूल के प्रधानाध्यापक को एप्लीकेशन देना होगा तभी जाकर आपको TC मिल पाएगा। ऐसे में अगर आप आवेदन करना चाहते हैं लेकिन आवेदन की शुरुआत कैसे करेंगे उसके बारे में नहीं जानते हैं तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे । TC Application in Hindi के बारे में जानकारी देंगे –
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
………………. स्कूल का नाम लिखेंगे
(स्कूल का पता संक्षेप में )
विषय : टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
आपसे विनम्र निवेदन है कि मैं सुरेश कुमार शर्मा(अपना नाम ) आपके विद्यालय कक्षा 8वीं का छात्र हूँ। मेरे पिताजी सरकारी कर्मचारी हैं, ऐसे में उनका ट्रांसफर दूसरे शहर में हो गया है। इसलिए मुझे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए दूसरे शहर के स्कूल में एडमिशन करवाना है, जहां पर मुझे टीसी की जरूरत पड़ेगी।
अतः से आप से निवेदन है कि आप कृपा करके मुझे मेरा ट्रांसफर सर्टिफिकेट (Transfer Certificate) देने का कष्ट करें। जिस से मैं दूसरे विद्यालय में प्रवेश ले पाऊं। इसके लिए मैं आप का सदैव आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
दिनांक :
आप का आज्ञाकारी शिष्य ,
आप का नाम: –
कक्षा : –
आप का रोल नंबर
कॉलेज में एडमिशन करवाने के लिए टीसी प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
( कॉलेज / विश्वविद्यालय का नाम लिखे )
कॉलेज / विश्वविद्यालय का पता।
विषय – ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
आप से विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम रामकुमार सिंह है (अपना नाम लिखें) है और मैं आप के कॉलेज / विश्वविद्यालय का छात्र हूँ। मैं हल के समय में भी बीए फाइनल वर्ष फाइनल वर्ष (अपने कोर्स व वर्ष का नाम लिखें ) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। आप मुझे आगे पढ़ाई के लिए दूसरे शहर में एडमिशन करवाना है ऐसे में मुझे उसे कोर्स में डॉक्टर लेने के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी।
अतः आप से सविनय निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द टीसी प्रदान करने की कृपा करें। मैं आप का सदैव आभारी रहूंगा।
दिनांक :
आप का आज्ञाकारी शिष्य ,
आप का नाम: –
कक्षा : –
आप का रोल नंबर :
माता-पिता अपने छोटे बच्चों के लिए स्कूल से टीसी प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे लिखें
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
(विद्यालय का नाम लिखें )
स्कूल का पता लिखें।
विषय – TC पत्र हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं मोहन कुमार शर्मा (अपना नाम लिखें) हूँ। मेरा बेटा/ बेटी जिसका नाम अमित कुमार शर्मा है (अपने बेटे / बेटी का नाम लिखें) है। वो आप के विद्यालय में कक्षा 4 का विद्यार्थी है। मैं एक प्राइवेट कंपनी में काम करता हूं मेरे कंपनी की तरफ से मेरा तबादला दूसरे शहर में कर दिया गया है ऐसे में मुझे अपने परिवार के साथ उसे शहर में जाकर शिफ्ट होना होगा। इसके लिए मुझे अपने बच्चों का एडमिशन इस शहर के स्कूल में करवाना होगा ऐसे में मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी ताकि मैं अपने बच्चों का प्रवेश अब उसे शहर के स्कूल में करवा सकूं।
अतः आप से विनम्र निवेदन है कि मेरे बेटे का ट्रांसफर सर्टिफिकेट और साथ में चरित्र प्रमाण पत्र आदि जल्द से जल्द जारी करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आप का आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
दिनांक :
भवदीय ,
छात्र का नाम:
कक्षा :
रोल नंबर :
पिता का नाम:
अभिभावक के हस्ताक्षर :
मोबाइल नंबर