Ration card me naam kaise jode

हम आपको बता दें कि राशन कार्ड आज के समय एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है। इसके माध्यम से आप काफी कम रुपए में खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कई प्रकार के दूसरे आवश्यक डॉक्यूमेंट को बनाने में भी राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है। अगर आपके घर में राशन कार्ड है और आप राशन कार्ड में अपने घर के किसी व्यक्ति का नाम जुड़वाना चाहते हैं, लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है? उसके बारे में आप नहीं जानते हैं। तो आज के आर्टिकल में राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ेंगे उसकी प्रक्रिया का विवरण देंगे। आर्टिकल पर आखिर तक बन रहे आइए जानते हैं की राशन कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया क्या है – 

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

राशन कार्ड में अगर आप अपने घर के किसी भी व्यक्ति का नाम जो वहां चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर जमा करने होंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं –

  • मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • बिजली/पानी बिल, वोटर कार्ड निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी।
  • आपके घर में अगर आपके बेटे की नई शादी हुई है, और उसके पत्नी का नाम अगर आप यहां पर राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं। तो आपको लड़की के पिता के राशन कार्ड से नाम हटाने और शादी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र यहां पर जमा करना होगा।
  • बच्चे का नाम जुड़वाने हेतु नगर निगम/नगर पालिका/ग्राम पंचायत से जारी जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
  • स्व – प्रमाणित शपथ पत्र।
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज।

राशन कार्ड में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया

राशन कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया काफी आसान है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं –

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य के राशन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से राशन कार्ड में नाम जोड़ने का आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा, या आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र या खाद्य विभाग के कार्यालय से भी ये फॉर्म ले सकते है।
  • अब आपको आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालना है उसके बाद जो भी जानकारी आपसे यहां पर पूछी जाएगी उसका सही तरीके से विवरण देंगे।
  • राशन कार्ड के अंदर आपको एड्रेस मोहल्ला वार्ड का नाम ग्राम पंचायत तहसील और जिला का विवरण देना होगा।
  • इसके बाद आपको राशन दुकान का नाम और उसका पता का विवरण यहां पर डालना है।
  • अब आप जिस भी व्यक्ति का नाम यहां पर राशन कार्ड में जोड़ेंगे उसका विवरण यहां पर देंगे।
  • आवेदन फार्म को अच्छी तरह  भरने के बाद वहां पर आवेदन करने वाले व्यक्ति का सिग्नेचर या अंगूठे का निशान लगाएंगे।
  • अब आप अपना आवेदन पत्र खाद्य विभाग के कार्यालय/कियोस्क में जमा कर दें।
  • इसके बाद राशन विभाग के द्वारा आपके आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाएगा। उसके बाद ही आपके राशन कार्ड में उस व्यक्ति का नाम जोड़ दिया जाएगा जिसका नाम आप राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते हैं।

Mobile se Ration Card me Name Kaise Jode? State wise Official website 

राज्य का नामआधिकारिक वेबसाइट
अरुणाचल प्रदेशhttp://arunfcs.gov.in/rationcard.html
असमhttps://fcsca.assam.gov.in/
आंध्र प्रदेशhttps://epds2.ap.gov.in
बिहारhttp://epds.bihar.gov.in
चंडीगढ़https://epds.nic.in/CHD/epds
छत्तीसगढ़https://khadya.cg.nic.in/
गुजरातipds.gujarat.gov.
गोवाhttp://goacivilsupplies.gov.in/
दिल्लीhttps://nfs.delhi.gov.in/
हिमाचल प्रदेशhttps://epds.co.in/
हरियाणाhttps://hr.epds.nic.in
झारखंडaahar.jharkhand.gov.in
कर्नाटकahara.kar.nic.in
केरलhttps://civilsupplieskerala.gov.in
महाराष्ट्रrcms.mahafood.gov.in
मध्य प्रदेशhttp://samagra.gov.in
मेघालयhttp://megfcsca.gov.in/
मणिपुरhttp://epds.nic.in/MNRPT/epds#
मिजोरमmizorampds.nic.in
नागालैंडhttp://fcsnagaland.gov.in
उड़ीशाhttp://pdsodisha.gov.in
पंजाबfoodsuppb.gov.in
राजस्थानhttp://food.raj.nic.in
सिक्किमhttp://sikkimfcs-cad.gov.in/
तमिलनाडुwww.tnpds.gov.in
तेलंगानाwww.tnpds.gov.in
उत्तर प्रदेशhttps://fcs.up.gov.in
त्रिपुराhttp://fcatripura.gov.in/
उत्तराखंडhttps://fcs.uk.gov.in/
पश्चिम बंगालhttps://wbpds.gov.in

Q. राशन कार्ड में नाम जोड़ने का फॉर्म कैसे मिलेगा ? 

राशन कार्ड में नाम जोड़ने का फॉर्म ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। अगर आपको ऑनलाइन नहीं मिल रहा है, तब नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र या खाद्य विभाग के कार्यालय से प्रिंटेड फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

Q. राशन कार्ड में नाम जोड़ने में कितना समय लगता है ?

आपके द्वारा निर्धारित फॉर्म एवं जरुरी दस्तावेज को जमा करने के बाद खाद्य विभाग द्वारा आवेदन की जाँच किया जायेगा। फिर 15 से 30 दिनों के भीतर नए सदस्य का नाम जुड़ जायेगा।

Q. राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जुड़ा है या नहीं कैसे पता करें ?

राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम जुड़ा है या नहीं ये पता करने के लिए अपने खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये। इसके बाद जिला, तहसील एवं राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करके अपने राशन कार्ड नंबर को चुनें। फिर यहाँ आप राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों का नाम देख सकते है।

Leave a Comment