[2020] हिंदी लव शायरी || Love Shayari in Hindi


ट्रू लव शायरी


प्यार की हर रसम निभाई थी मैने..
तुम्हें पाने के लिए हर किश्ती डुबाई थी मैने..
तुमने कदर ना जानी मेरी वफाओ की..
तुम्हारी चाहत में हर खुशी लुटाई थी मैने..

?? व्हाट्सएप करें


बेहतरीन लव शायरी


कोई रिश्ता नया या पुराना नहीं होता,
जिन्दगी का हर पल सुहाना नहीं होता,
जुदा होना तो किस्मत की बात है
पर जुदाई का मतलब भूलाना नहीं होता

?? व्हाट्सएप करें


टॉप लव शायरी


बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये,
के वो आज नजरों से अपनी पिलाये
मजा तो तब ही पीने का यारो,
इधर हम पियें और नशा उनको आये

?? व्हाट्सएप करें


हिंदी लव शायरी


मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम!
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा!
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी!
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा!

?? व्हाट्सएप करें


गजब लव शायरी


रात गुमसूँ है मगर चेन खामोश नही,
कैसे कहदू आज फिर होश नही
ऐसा डूबा तेरी आखो की गहराई मैं,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही

?? व्हाट्सएप करें


ट्रू लव शायरी


ये दिन ये रात ये लम्हे मुझे अच्छे लगते हैं
तुम्हे सोचूं तो ये सारे सिलसिले मुझे अच्छे लगते हैं
बहुत दूर तक चलना मगर वही रहना
मुझे तुम से तुम तक के दायरे अच्छे लगते हैं

?? व्हाट्सएप करें


बेहतरीन लव शायरी


ना वो आ सके ना “हम” कभी जा सके !
ना दर्द दिल का किसी को “हम” सुना सके !!
बस बैठे रहे “हम” उनकि यादों में!!
ना उन्होंने याद किया और ना “हम” उनको भुला सके !!!!

?? व्हाट्सएप करें


टॉप लव शायरी


जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥

?? व्हाट्सएप करें


हिंदी लव शायरी


आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था !
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था !!
जो गीत लिखे थे कभी प्यार पर तेरे !!!
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था !!!!

?? व्हाट्सएप करें


गजब लव शायरी


तुम हज़ार बार भी रुठोगी तो मना लूंगा तुमको मगर,
शर्त ये है कि मेरे हिस्से की मुहब्बत में शामिल कोई दूसरा न हो

?? व्हाट्सएप करें


ट्रू लव शायरी


हम उठ के चले तेरे महफिल से !
पीछे से तुम ने पुकारा भी नहीं….!!
फिर खुद ही रुक गए कदम मेरे !
क्योंकी तेरी मोहब्बत के बिना मेरा गुजारा नहीं !!

?? व्हाट्सएप करें


बेहतरीन लव शायरी


तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे
तुम्हारे बस में अगर हो तो हमें भूल जाओ
तुम्हें भूलने में शायद जमाना लग

?? व्हाट्सएप करें


टॉप लव शायरी


ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं

?? व्हाट्सएप करें


हिंदी लव शायरी


मेरे इश्क में दर्द नहीं था पर दिल मेरा बे दर्द नहीं था,
होती थी मेरी आँखों से नीर की बरसात पर उनके लिए आंसू और पानी में फर्क नहीं था

?? व्हाट्सएप करें


गजब लव शायरी


?इस नाज़ुक दिल में किसी के लिए इतनी मोहबत आज भी है यारो…
की हर रात जब तक आँखे ना भीग जाये नीद नही आती…?

?? व्हाट्सएप करें


ट्रू लव शायरी


कब उनकी पलकों से इज़हार होगा;
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा;
गुज़र रही है रात उनकी याद में;
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा!

?? व्हाट्सएप करें


बेहतरीन लव शायरी


मिले तो हजारो लोग थे, ज़िन्दगी में
पर वो सब से अलग था, जो किस्मत में नहीं था!

?? व्हाट्सएप करें


टॉप लव शायरी


” तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख,
मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना..!!”

?? व्हाट्सएप करें


हिंदी लव शायरी


*** हर शाम कहती हो कल शाम मिलेंगे..
क्यूं आती नहीं वो शाम जिस शाम मीलेंगे…
यूं अच्छा नहीं लगता ये शामों का बदलना..
कल शाम भी कहा था,कल शाम मीलेंगे….
आती है जब मिलने की घड़ी करती हो बहाना..
यूं मिलना अच्छा नहीं, किसी काम से मिलेंगे….
ये राह-ए-मोहब्बत है, यहां चलना आसान नहीं..
उंगली भी उठेगी तो इल्जाम मिलेंगे…
यक़ीन है मुझे वो दिन भी आएगा..
कि सुबह शाम मिलेंगे, सरे आम मिलेंगे..***???

?? व्हाट्सएप करें


गजब लव शायरी


अल्फ़ाज़ चुराने की जरूरत ही न पड़ी कभी
तेरे बेहिसाब ख्यालों ने, बेतहाशा लफ्ज़ दिये ..

?? व्हाट्सएप करें


ट्रू लव शायरी


लाखो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे !
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे ।
आये अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना ।
इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे ।

?? व्हाट्सएप करें


बेहतरीन लव शायरी


शिकवे शिकायत में उलझ कर रह गई मोहब्बत अपनी,
समझ नहीं आता इश्क किया था या कोई मुकदमा लङ रहे थे!

?? व्हाट्सएप करें


टॉप लव शायरी


बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल मे अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो तुमने ठिकाना बदल दिया

?? व्हाट्सएप करें


हिंदी लव शायरी


यूँ तो उम्र है बहुत छोटी सी,
पर हर छोटे से लम्हे को तू जी भर के जी ले,
ख्वाब सी इस ज़िन्दगी में,
ख्वाब ऐसे बन की लेके रुखसत इस जहां से
खुले जब आँखें तेरी तब खुदा से सामना करने में
कभी झुके न तेरी नज़र

?? व्हाट्सएप करें


गजब लव शायरी


वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगीं नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे झुका लेगी…
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…
वो नादान है यारों अपना हाथ जला लेगी

?? व्हाट्सएप करें


ट्रू लव शायरी


क्या उम्मीद करें हम उनसे, जिन को वफा मालूम नहीं।
गम देना मालूम है, मगर
गम की दवा मालूम नहीं

?? व्हाट्सएप करें


बेहतरीन लव शायरी


काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताता,
पीछे से आकर वो हमारी आँखो को छुपाता,
हम पुछ्ते की कौन हो तुम,
और वो हस कर खुदको हमारी ‎जान बताता

?? व्हाट्सएप करें


टॉप लव शायरी


रिश्ता हमारा इस जहाँ मे सबसे प्यारा हो
जैसे ज़िंदगी को सांसो का सहारा हो
याद करना हमे उस पल मे
जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो

?? व्हाट्सएप करें

Leave a Comment