[2020] हिंदी लव शायरी || Love Shayari in Hindi


हिंदी लव शायरी


मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं

?? व्हाट्सएप करें


गजब लव शायरी


कितना और बदलूँ ख़ुद को जीने के लिए ऐ ज़िन्दगी,
थोड़ा सा तो मुझको मुझमें बाक़ी रहने दे

?? व्हाट्सएप करें


ट्रू लव शायरी


दुश्मनों की महफ़िल में चल रही थ
मेरे कत्ल की साजिश
मैं पहुंचा तो बोलें
यार तेरी उम्र बहुत लम्बी है.?

?? व्हाट्सएप करें


बेहतरीन लव शायरी


खत्म कब हो ये कुछ नहीं मालूम
हर नफ्स पर है मौत का खतरा
जिन्दगी इस तरह है दुनिया में जैसे काँटों पे ओस का कतरा

?? व्हाट्सएप करें


टॉप लव शायरी


मेरी मसरूफ़ियत के हर लम्हे में शामिल हैं तुम्हारी यादें,
सोचो मेरी फुरसतों का आलम क्या होगा

?? व्हाट्सएप करें


हिंदी लव शायरी


मुझे यकीन है अपने लफ्जो के हुनर पर
कि लोग मेरा चेहरा भूला सकते है पर बाते नही

?? व्हाट्सएप करें


गजब लव शायरी


कमी तेरे नसीबों में रही होगी, कि तू मेरी ना हुई
मैने तो कोशिश बहुत की, तुझे अपना बनाने की

?? व्हाट्सएप करें


ट्रू लव शायरी


खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं
दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं,
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं

?? व्हाट्सएप करें


बेहतरीन लव शायरी


तुम शब्दों की जादूगर हो, मै ख़ामोशी का सौदागर हू,
तुम ने जब चाहा, जो चाहा, कह दिया,
मै हर बार, हर बात हंस कर सह गया।

?? व्हाट्सएप करें


टॉप लव शायरी


कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं
हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर
कि पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं।

?? व्हाट्सएप करें


हिंदी लव शायरी


उसकी बेवफाई पर भी फिदा होती है जान मेरी,
खुदा जाने उसमें वफ़ा होती तो क्या होता

?? व्हाट्सएप करें


गजब लव शायरी


किया था वादा साथ निभाने का,
आज पैगाम भेज दिया भुलाने का
भूल से भी अगर हम भूल गए तो
रुला देगा हमें वह अंदाज तेरे मुस्कुराने का

?? व्हाट्सएप करें


ट्रू लव शायरी


??हाँ मै एक दर्द की किताब बनना चाहता हूँ दोस्तो,
जो भी पढे मुझे, अश्क बनकर उनकी आँखों से गिरना चाहता हूँ??

?? व्हाट्सएप करें


बेहतरीन लव शायरी


तरस गया हूं आपके दीदार को,
फिर भी दिल आप ही को याद करता है,
हम से खुशनसीब तो आपके घर का आईना है,
जो हर रोज आपके हुस्न का दीदार करता है

?? व्हाट्सएप करें


टॉप लव शायरी


ऐसा इश्क करो कि धड़कन में बस जाए,
सांस भी लो तो खुशबू उसी की आए
प्यार का नशा आंखों पर छा जाए
बात कुछ भी ना हो पर नाम उसी का आये

?? व्हाट्सएप करें


हिंदी लव शायरी


सिर्फ इशारों में होती मोहब्बत अगर
इन अल्फाजों को ख़ूबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ताजमहल,
अगर इश्क इसको अपनी पहचान न देता

?? व्हाट्सएप करें


गजब लव शायरी


“ना तस्वीर है उसकी जो दिदार किया जाऐ,
ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ,
ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने,
ना उससे कुछ कहा जाऐ..ना उसके बिन रहा जाऐ..”

?? व्हाट्सएप करें


ट्रू लव शायरी


करोगे याद एक दिन इस प्यार के जमाने को,
चले जाएंगे हम कभी ना वापस आने को
करेगा महफिल में जब जिक्र हमारा कोई
तुम भी तन्हाई ढूंढोगे आंसू बहाने को

?? व्हाट्सएप करें


बेहतरीन लव शायरी


देखा था जिसे मैंने कोई और था शायद
वो कौन है जिससे तेरी सूरत नहीं मिलती
हंसते हुए चेहरों से है बाज़ार की ज़ीनत
रोने को यहाँ वैसे भी फुरसत नहीं मिलती

?? व्हाट्सएप करें


टॉप लव शायरी


मौसमो का ख़याल रखा करो
कुछ लहू मैं उबाल रखा करो
लाख सूरज से दोस्ताना हो
चंद जुगनू भी पाल रखा करो

?? व्हाट्सएप करें


हिंदी लव शायरी


मोहब्बत का इरादा अब बदल जाना भी मुश्किल है,
तुझे खोना भी मुश्किल है , तुझे पाना भी मुश्किल है,
जरा सी बात पर आंखें भिगो के बैठ जाते हो,
तुझे अब अपने दिल का हाल बताना भी मुश्किल है,
उदासी तेरे चहरे पे गवारा भी नहीं लेकिन,
तेरी खातिर सितारे तोड़ कर लाना भी मुश्किल है,
तुझे ज़िन्दगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली,
पर एक पल के लिए तुझे भुलाना भी मुश्किल है?

?? व्हाट्सएप करें


गजब लव शायरी


अब ना कोई शिकवा, ना गिला, ना कोई मलाल रहा,
सितम तेरे भी बे हिसाब रहे, सब्र मेरा भी कमाल रहा।

?? व्हाट्सएप करें


ट्रू लव शायरी


? उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने,
और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे।?

?? व्हाट्सएप करें


बेहतरीन लव शायरी


शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो !!

?? व्हाट्सएप करें


टॉप लव शायरी


कुछ इस तरह टूट के बिखरे हम कि
वापिस फिर मुझे जुड़ना ना आया
तेरे जाने के बाद ये अहसास हुआ
कि तू असलियत नहीं
था सिर्फ़ एक साया

?? व्हाट्सएप करें


हिंदी लव शायरी


दर्द इतना हैकि सहा नहीं जाता
चुप हूँ अब कि कुछ कहा नहीं जाता
तेरी बेहयाई है ये या है तेरी बेवफ़ाई
अब तेरा ज़िक्र भीबर्दाश्त किया नही जाता

?? व्हाट्सएप करें


गजब लव शायरी


जिन्हें शौंक था अखबार के पन्नों पर बने रहने का…
समय बीता औरवो रद्दी के भाव बिक गए..

?? व्हाट्सएप करें


ट्रू लव शायरी


?कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते हैं हम,
क्योंकि डर लगता है कहीं कोई अपना हमसे रुठ ना जाए ..!

?? व्हाट्सएप करें


बेहतरीन लव शायरी


मुझे चाहने वालों की तादात, बढती जा रही है
मुझसे नफरत करने वालों,
अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ..!

?? व्हाट्सएप करें


टॉप लव शायरी


कुछ एहसास ना कभी मरते है और ना कम होते है
बस इंसान वक्त के साथ उन्हें दिखाना छोड़ देता है..!

?? व्हाट्सएप करें


हिंदी लव शायरी


अजीब रंगों में गुज़री है, मेरी ज़िन्दगी…!
दिलों पे राज किया पर, मुहब्बत को तरस गए…!

?? व्हाट्सएप करें


गजब लव शायरी


हमने पूछा ऊनसे हमारे अलावा किसी और से भी मोहब्बत है तुम्हे
तो वो मुस्कुरा कहे गये ऊड़ते परीदों का कभी एक आशीयाना नही होता

?? व्हाट्सएप करें

Leave a Comment