कौन बनेगा करोड़पति में अगले कंटेस्टेंट के तौर पर भावेश झा फास्टेट फिंगर फ़ास्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट-सीट पर विराजमान होंगे।
भावेश झा बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं। भावेश शो के दौरान अमिताभ से कहते हैं कि जब उनके पिता की हालत बहुत खराब थी, और वो बीमारी की वजह से किसी को पहचान नहीं पाते थे, लेकिन टीवी पर आपको (अमिताभ बच्चन) देखकर वो प्रतिक्रिया देते थे।
हम भावेश झा कौन बनेगा करोड़पति से एक बड़ी रकम जीतकर जाएं। भावेश झा केबीसी से कितनी रकम जीत पाते हैं, ये जानने के लिए आपको आज का कौन बनेगा करोड़पति का एपिसोड देखना होना।
अभी कल के खेल को जारी रखते हुए पायल शाह हॉट-सीट पर विराजमान हैं। पायल शाह के बाद मधुबनी के भावेश झा KBC की हॉट-सीट पर विराजमान होंगे।