2009 में सतोशी नाकामोटो द्वारा बनाए गये Bitcoin को आज समय के साथ साथ हर कोई जान रहा है या फिर यूँ कहे पिछले कुछ सालों में Bitcoin की बढ़ती क़ीमतों ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. कई लोगों ने Bitcoin एवं अन्य क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश कर मोटा मुनाफ़ा भी बनाया तो कई लोग आज भी इसको लेकर दुविधा में है. हालाँकि समय के साथ साथ कई देश इस तकनीक को अपना भी चुके है लेकिन कुछ देश अभी भी पूरी तरह अश्वस्त नहीं है.
अपनी साइट Hindi ki Baat के इस लेख में हम बात करेंगे Crypto Blogger Ashish Arora से और कुछ सवालों के ज़रिए जानेगें Bitcoin एवं Blockchain तकनीक किस प्रकार से भविष्य में अहम भूमिका अदा कर सकती है.
आपको बता दें Ashish Arora पिछले 4 सालों से digital marketing फ़ील्ड में है और उनके कई ऑनलाइन लेख प्रकाशित हो चुके है. इसी के साथ साथ वह ख़ुद के कई Micro Niche ब्लॉगस पर भी जानकारी साझा करते दिखते है. तो आइए निम्न प्रश्नो के ज़रिए जानते है Crypto blogger Ashish Arora की क्या राय है :
QNA With Crypto Blogger Ashish Arora
Q1. क्या Bitcoin और Crypto Currency अलग अलग है ?
Bitcoin और क्रिप्टोकरेन्सी अलग अलग नहीं है .. Bitcoin भी एक क्रिप्टोकरेन्सी है लेकिन यह एक Mother Currency है जिस पर मार्केट में मौजूद बाक़ी की क्रिप्टो करेन्सी काफ़ी हद तक निर्भर है.
Q2. क्या कोई भी Bitcoin या क्रिप्टोकरेन्सी ख़रीद सकता है ?
जी .. Bitcoin और क्रिप्टोकरेन्सी कोई भी व्यक्ति ख़रीद सकता है बशर्ते आपके पास सभी डॉक्युमेंट्स मौजूद हों जो आपको किसी भी एक्सचेंज पर अकाउंट बनाते हुए KYC के समय ज़रूरत होते है.
Q3. Bitcoin या किसी भी डिजिटल करेन्सी का क्या फ़ायदा है ?
डिजिटल करेन्सी के ज़रिए आप किसी भी व्यक्ति के साथ लेन देन कर सकते है जिसमें आपको किसी भी थर्ड पार्टी जैसे की बैंक या कोई सर्विस प्रोवाइडर पर निर्भर नहीं रहना पड़ता और कुछ ही सेकंडस में transaction पूरा हो जाता है. आप दोनो के बीच फ़ासला कितना भी हो लेकिन कुछ ही सेकंडस में लेन देन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाता है जिसके कारण इसे भविष्य की मुद्रा के रूप में देखा जाने लगा है.
Q4. भारत में Bitcoin क्रिप्टो ख़रीदना लीगल है ?
हमारे देश में Bitcoin या क्रिप्टो आदि ख़रीदना बाधित नहीं है .. मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट इस पर से 2018 के बैंकिंग बैन को हटा चुकी है जिसके बाद से कई एक्सचेंज कार्यरत है जो किसी भी नए व्यक्ति की सम्पूर्ण KYC प्रक्रिया के बाद ही अनुमति देते है.
हालाँकि इस पर भारत में विशेष क़ानून नहीं आया है ऐसे में इसका इंतज़ार निवेशकों से लेकर हम सभी लेखकों को भी है जो हमें काफ़ी कुछ सिखाएगा.
Q5. क्या आप Bitcoin में लेन देन करते है ?
मेरा विश्वास ब्लाकचैन तकनीक में ज़्यादा है और मैं मानता हूँ की बहुत जल्द हम अपने आस पास इसका इस्तेमाल होता देखेंगे. Digital Marketer होने के साथ साथ तकनीक को क़रीब से जानने में मेरी रुचि है इस कारण से मैं क्रिप्टोकरेन्सी ब्लाकचैन आदि को लेकर कई नए लेख स्वयं भी पढ़ता हूँ.
Q6. Bitcoin को लेकर लोगों के मन में संदेह रहता है .. इसे आप किस तरह देखते है ?
Crypto Blogger होने के नाते काफ़ी ऐसे सवाल हमें भी ब्लॉग पर आते है और लोगों के मन में संदेह होना लाज़मी है.
अभी क्रिप्टोकरेन्सी अपने शुरुआती दौर में है और लगभग सभी देशों में यह पूर्ण रूप से मान्य भी नहीं है इसको लेकर देशों ने अपने क़ानून स्पष्ट रूप से सभी के सामने नहीं रखें है .. हमारे देश में भी इस पर खुल के कोई बात सामने नहीं आयी है. ऐसे में सभी को उम्मीद है की सरकार इस पर जल्द ही अपना रूख साफ़ करेगी.
आख़िरी सवाल .. यदि कोई व्यक्ति Bitcoin ख़रीदना चाहता है तो उसे क्या करना होगा ?
मैं एक Crypto Blogger हूँ मुझे जानकारी साझा करना पसंद है निवेश की सलाह मैं नहीं दे सकता .. लेकिन यदि कोई मन बना रहा है तो पहले इसके बारे में अच्छे से रीसर्च करें क्योंकि क्रिप्टो आदि पर फ़िलहाल सख़्त क़ानून न होने की वजह से कई बार स्कैम भी हम सभी के सामने आ जाते है इसलिए पहले थोड़ा अनुभव ले उसके बाद ही निवेश से जुड़ा क़दम उठाएँ.
तो दोस्तों यह थे कुछ सवाल Crypto Blogger Ashish Arora से उम्मीद है आपको क्रिप्टो से जुड़ा यह लेख पसंद आया होगा. आप Ashish Arora को twitter linkedin पर फ़ॉलो भी कर सकते है साथ ही यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें बेहिचक कॉमेंटबॉक्स में पूछ सकते है.