◆ आज हम आपको इस पोस्ट पर सिखाएंगे कि व्हाट्सएप फेसबुक और अन्य जगहों पर हिंदी में बोलकर कैसे लिखें। बहुत से लोग हैं जो हिंदी में कीबोर्ड से टाइप करके तो लिख लेते हैं लेकिन उन्हें अभी यह जानकारी नहीं है कि बोलकर हिंदी में कैसे लिखें।
whatsapp पर बोलकर लिखने वाला ऐप्स। बोलकर लिखने वाला एप्स। बोलने वाला माइक डाउनलोड। हिंदी में लिखने वाला अप्प्स। जियो फोन में व्हाट्सएप पर बोलकर कैसे लिखें। बोलकर खोजें apps. गूगल बोलने वाला ऐप्स। whatsapp हिंदी में। whatsapp पर बोलकर लिखने वाला ऐप्स। बोलकर खोजें ऐप्स डाउनलोड। हिंदी बोलकर लिखना। हिंदी बोलकर लिखना सीखें। हिंदी बोलकर लिखना सिखाएं। हिंदी में कैसे बोलकर टाइप करें। हिंदी में कैसे लिखा जाता है। कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करें। हिन्दी में कैसे लिखें। हिंदी में कैसे लिखे। हिंदी वौइस् टाइपिंग अप्प। गूगल वॉइस टाइपिंग इन हिंदी। गूगल वॉइस टाइपिंग एप्प डाउनलोड।
बिना टाइप किये हिंदी में लिखें
◆ हिंदी में बोलकर लिखना बहुत आसान है, इसके लिए आपको बस एक ऐप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करनी है। बस हम आपको जैसा बताते जा रहे हैं आप स्टेप वाइज भी वैसा ही करते जाइए और उसके बाद आप हिंदी में बोलकर लिख पाएंगे।
◆ वैसे तो ऊपर दिख रहा ऐप ज्यादातर मोबाइल में पहले से ही इंस्टॉल होता है लेकिन अगर आपके मोबाइल में या पहले से इंस्टॉल नहीं है तो आप इस लिंक पर जाकर इसे इंस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें
गूगल हिंदी इनपुट कीबोर्ड ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अब आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर इनपुट और लैंग्वेज की सेटिंग में कीबोर्ड की सेटिंग खोलनी है। और गूगल हिंदी कीबोर्ड को एक्टिव कर देना है और गूगल वॉइस टाइपिंग को भी एक्टिव करना है, जैसा कि नीचे फोटो में दिख रहा है।
उसके बाद आपको जहां पर भी हिंदी में लिखना है वहां जाकर आप इसी कीबोर्ड को खोलें लें और अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी में टाइपिंग की सेटिंग कर ले आप सीधे हिंदी में टाइपिंग की सेटिंग भी कर सकते हैं और आप इंग्लिश में टाइप करके भी हिंदी लिख सकते हैं जैसे ‘कैसे’ को लिखने के लिए ‘kaise’ टाइप करेंगे तो वह हिंदी में लिख जाएगा।
हिंदी में बोलकर कैसे लिखें
अगर आप यहां तक की सेटिंग कर चुके हैं या आप पहले से ही हिंदी कीबोर्ड का उपयोग कर रहे थे। लेकिन आप हिंदी में बोलकर लिखना नहीं जानते थे, तो बस अब आपको एक सेटिंग और करनी है उसके बाद आप हिंदी में बोलकर आसानी से लिख पाएंगे।
हिंदी में बोलकर लिखने की सेटिंग कैसे करनी है :-
स्टेप 1 :- नीचे दी गई फोटो में हिंदी कीबोर्ड खुला हुआ है जिसमें आपको माइक के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 :- आप जैसे ही ऊपर दी गई फोटो में दिख रहे हैं माइक के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको गूगल में बोलकर लिखने वाला ऑप्शन खुल जाएगा उसकी फोटो नीचे दी गई है उसमें आपको सेटिंग के बटन पर क्लिक करना है जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है
स्टेप 3 :- ऊपर दी गई फोटो में लाल तीर से दिखाए गए सेटिंग के बटन को जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको नीचे दिख रही फोटो में जैसी सेटिंग खुल जाएगी जिसमें आप बोलकर लिखने के लिए अपनी भाषा का चुनाव कर सकते हैं। नीचे दी गई फोटो में तीर से दिखाए गए ‘Languages‘ ऑप्शन पर टच करना है।
इंग्लिश या कोई और भाषा अगर पहले से ही लगी हुई है तो उसे हटा दें
● स्टेप 4 :- ऊपर दी गई फोटो में जैसे ही आप लाल तीर से दिखाए गए निशान पर टच करेंगे तो आपको अपनी भाषा चुनने के लिए नीचे दिख रही फोटो में ढेर सारे ऑप्शन खुल जाएंगे।
हो सकता है आपकी भाषा में इंग्लिश या कोई और भाषा पहले से ही सिलेक्ट हो, यदि आप की भाषा में इंग्लिश (English) या किसी अन्य भाषा पर नीला निशान पहले से ही लगा हुआ हो तो आपको उसको टच करके हटा देना है।
हिंदी भाषा को ढूंढ कर सिलेक्ट करें :-
● स्टेप 5 :- अगर अन्य किसी भाषा पर नीला निशान नहीं लगा है तो कोई बात नहीं। अब यदि आप हिंदी में बोलकर लिखना चाहते हैं तो आपको इन भाषाओं में से हिंदी को ढूंढना है, और उस पर नीला निशान लगा देना है, जैसे कि नीचे दी गई फोटो में बताया गया है। उसके बाद आपको नीचे दाहिने साइड सेव (SAVE) का बटन दिख रहा है जिसे हमने लाल तीर से दिखाया है उस पर टच करके हिंदी भाषा को सेव कर देना है।
★ बस हो गया अब आप जहां भी चाहे माइक बटन पर टच करके बोलकर हिंदी में लिख सकते हैं यदि आपको किसी अन्य भाषा में बोलकर लिखना है तो आप हिंदी की जगह ऊपर दी गई सेटिंग में उसको चुन लीजिए और उस समय आप बोल कर लिखिए यदि आप ने सारी सेटिंग सही से की है तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
बिना इंटरनेट के बोल कर हिंदी में कैसे लिखें :-
ऊपर दी गई सेटिंग से आप बोलकर हिंदी में तभी लिख सकते हैं जब आप इंटरनेट से कनेक्टेड हों, लेकिन यदि आप उस समय इंटरनेट बंद किए हुए हैं तो आप हिंदी में बोलकर नहीं लिख पाएंगे। इसके लिए आपको बस एक बार हिंदी की डिक्शनरी डाउनलोड कर लेनी है। उसके बाद चाहे आप के पास इंटरनेट हो या ना हो आप बोलकर हिंदी में लिख सकते हैं। नीचे हमने आपको बताया है कि कैसे डिक्शनरी को डाउनलोड करना है।
बिना इंटरनेट के बोलकर हिंदी में लिखने के लिए हिंदी डिक्शनरी कैसे डाउनलोड करें :-
★ नीचे दी गई फोटो तक तो आप पहुंच ही जाएंगे यह ऊपर बताए गए स्टेप में से स्टेप नंबर तीन है। आपको यहां तक पहुंचने में यदि कठिनाई हो रही है तो आप ऊपर दिए गए लेख को पढ़कर स्टेप नंबर 3 तक तक पहुंचना है।
★ आपको ऊपर दिख रही है फोटो में लाल तीर से दिखाए गए “Offline speech recognition” पर टच करना है इसके बाद आपको ढेर सारी लैंग्वेज की लिस्ट दिखने लगेगी उसमें से आपको हिंदी को ढूंढकर कर डाउनलोड कर लेना है। जिसके बाद आप बिना इंटरनेट के भी बोलकर हिंदी में लिख सकते हैं।
★ ऊपर दिए गए स्टेप को पूरा करने के बाद जैसा कि आपको ऊपर की गई फोटो में दिख रहा है। आपको हिंदी भाषा को डाउनलोड कर लेना है। बस उसके बाद आप बिना इंटरनेट के भी हिंदी में बोलकर लिख पाएंगे।
◆ उम्मीद है कि आपने मोबाइल में नी में हिंदी में बोलकर लिखने की सेटिंग कर ली होगी हमने आपको स्टे स्टेप वाइज पूरी सेटिंग फोटो के साथ समझाइए जिसके बाद आपको कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए यदि आपको अभी भी कोई दिक्कत आ रही है तो आप मुझे कमेंट करते हैं बता सकते हैं।
अगर आपको यह ट्यूटोरियल पसंद आया हो तो आप इसे शेयर करके अपने दोस्तों को भी बताएं ताकि वह भी बोल कर हिंदी में लिख सकें।