जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के बाद, भारत सरकार ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (most favoured nation) का दर्जा वापस ले लिया है। 1994 मेंं भारत ने WTO के सभी सदस्यों को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दे दिया जिसमें पाकिस्तान भी शामिल था।
क्या होता है मोस्ट फेवर्ड नेशन
WTO (world trade organization) में शामिल सभी देश एक दूसरे को कस्टम ड्यूटी में छूट देते हैं। इससे देशों को एक दूसरे से व्यापार करने में सहूलियत मिलती है।
पाकिस्तान पर असर
पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनने के बाद पाकिस्तान से आने वाले सामान पर भारत अपने मन के मुताबिक कस्टम ड्यूटी लगा सकता है, इससे पाकिस्तान को घटा होगा। अभी भारत पाकिस्तान से खजूर, पोर्टलैंड सीमेंट, चमड़ा, केमिकल्स, फलों और जिप्सम का आयात करता है, अब इन सामानों पर भारत कस्टम ड्यूटी बढ़ा सकता है।
पाकिस्तान पर custom duty बढ़ाई गई
भारत सरकार ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनने के बाद पाकिस्तान से आयात होने वाले सामानों पर कस्टम ड्यूटी 200% बढ़ा दी है।
बहुत अच्छा लेख सर, क्या आपका नम्बर मिल सकता है?